खीरी. पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा किया है. पलिया क्षेत्र के जंगल में अवैध बंदूक का कारोबार चल रहा था. पुलिस ने भारी संख्या में बंदूक, तमंचे और कारतूस के साथ तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है.

खीरी के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ मुहीम चला रहे हैं. इसी क्रम में पलिया की पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने जंगल में अवैध बंदूक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मौके पर तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से निर्मित व अर्धनिर्मित बंदूक, तमंचे और कारतूस बरामद किया गया है. साथ ही शस्त्र बनाने के उपकरण भी पकड़े गए हैं. आरोपी रामसागर शर्मा का एक लम्बा अपराधिक इतिहास है. कई बार अवैध हथियार फैक्ट्री के मामले में जेल जा चूका है. आरोपियों में रामसागर शर्मा के अलावा राममिलन और प्रमोद कुमार शामिल है.

इसे भी पढ़ें – अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ः दो दर्जन से अधिक हथियार बरामद, सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे, खरीदने वालों पर भी हो सकती है कार्रवाई