दिल्ली. भारत में कार ग्राहक अब गाड़ी लेने का सोचते हैं तो कीमत और फीचर्स का खास ख्याल रखते हैं. लेकिन सिर्फ कीमत और फीचर्स ही नहीं आपको सेफ्टी फीचर्स का भी खास ख्याल रखना चाहिए. आपकी फैमिली के लिए कार कितनी सेफ है, इसका अंदाजा सेफ्टी रेटिंग से लगाया जा सकता है. भारत में बिकने वाली 50 से ज्यादा गाड़ियों का सेफ्टी टेस्ट इंटरनेशनल एजेंसी Global NCAP ने किया है.

आज हम आपको 4 स्टार और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आने वाली 5 सबसे सस्ती गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं. इन सभी कारों की कीमत 6 लाख रुपए से भी कम है.

Renault Kiger (कीमत 5.84 लाख)

निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट किगर एक ही प्लेटफॉर्म साझा करती हैं. निसान की तरह, रेनॉल्ट किगर ने एडल्ट ऑक्यूपेंसी में 19 में से 12.34 अंक और चाइल्ड ऑक्यूपेंसी में 49 में से 21.07 अंक हासिल किए. इस सस्ती एसयूवी की कीमत 5.84 लाख रुपए है.

इसे भी पढ़ें – सूझ-बूझ से स्टॉक चुनकर करें निवेश, 20 ऐसे स्टॉक जिसमें आज होगी दमदार कमाई …

Tata Tigor/Tata Tiago (कीमत 5.23 लाख)

टाटा टियागो देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक कार है. इसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली है. कार की कीमत 5.23 लाख रुपए से शुरू होती है. इसे एडल्ट ऑक्यूपेंसी में 12.52 रेटिंग और चाइल्ड सीट ऑक्यूपेंसी में 3 स्टार रेटिंग मिलेगी. टाटा टियागो का ही सेडान वर्जन टाटा टिगोर है, जो समान सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है.

Nissan Magnite (कीमत 5.85 लाख)

निसान मैग्नाइट की कीमत 5.85 लाख रुपए से शुरू होती है. इसे ग्लोबल NCAP में 4 स्टार रेटिंग मिली है. मैग्नाइट को एडल्ट ऑक्यूपेंसी के लिए 17 में से 11.85 अंक मिले हैं. चाइल्ड ऑक्यूपेंसी में, मैग्नाइट को 2 स्टार मिले क्योंकि यह चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट से चूक गया और 49 में से केवल 24.88 प्राप्त किए.

इसे भी पढ़ें – आपकी सेहत के लिए कच्चा पपीता भी होता है बड़ा फायदेमंद, क्या आप जानते हैं इसके फायदे…

Tata Punch (कीमत 5.68 लाख) 

यह सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है. एसयूवी की कीमत 5.68 लाख रुपए है. इतनी सस्ती होने के बावजूद यह कार 10 लाख वाली एसयूवी को टक्कर देती है. टाटा पंच ने एडल्ट ऑक्यूपेंसी के लिए क्रैश टेस्ट रेटिंग में 17 में से 16.45 अंक हासिल किए. चाइल्ड ऑक्यूपेंसी के लिए, टाटा पंच ने 49 में से 40.89 पॉइंट के साथ 4 स्टार हासिल किए.

3. Renault Triber (कीमत 5.76 लाख)

यह एक किफायती MPV कार है, जिसे सेफ्टी में 4 स्टार रेटिंग मिली है. एमपीवी की कीमत 5.76 लाख रुपए है. ट्राइबर ने एडल्ट ऑक्यूपेंसी के लिए 17 में से 11.62 अंक हासिल किए. ट्राइबर को भी 49 में से 27 का अच्छा स्कोर मिला और चाइल्ड ऑक्यूपेंसी के लिए भी 3-स्टार रेटिंग मिली.