बेटे की मौत के बाद अंतिम संस्कार पैतृक गांव गया था पूरा परिवार
शिवम मिश्रा, रायपुर। घर का चिराग बुझने पर परिवार अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव गया हुआ था. इस बीच घर को सूना देख चोरों ने भी सेंध लगा दी. घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात के साथ नगदी तक चोर चुरा ले गए. परिवार वाले जब वापस लौटे तो चोरी का पता चला. मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आमानाका थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
आमानाका क्षेत्र तिवारी कालोनी में रहने वाली पदमिनी देशमुख ने आमानाका थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसके मुताबिक प्रार्थी के छोटे बेटे की लंबी बीमारी के बाद निधन होने के बाद परिवार अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव चला गया था. बालोद जिला के अर्जुंदा थाना स्थित पैतृक गांव परस तरई से परिवार 21 अप्रैल को वापस घर लौटा, तो देखा कि मुख्य गेट में ताला नहीं था, केवल कुंडी लगी हुई थी.
इसे भी पढ़ें : बड़ा झटका : पाकिस्तानी डिग्रियों के जरिए भारत में ना मिलेगी नौकरी ना शिक्षा, UGC और AICTE ने जारी किया नोटिस…
अंदर जाकर देखा तो बेडरूम में सामान फैला हुआ था. आलमारी के साथ उसका लॉकर भी खुला हुआ था. लॉकर में रखा हुआ सोने के 2 नग झुमका, 3 नग चैन, 1 नग मंगल सूत्र, सोने का 1 नग बाला, 3 नग सोने की अंगूठी सहित अन्य सामानों के साथ चोर नगदी 35 हजार रुपए भी ले उड़े थे. आमानाका थाना पुलिस ने बताया कि सूने मकान से अज्ञात चोरों ने नगदी और सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए हैं. मामले में जांच करते हुए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द आरोपियों को पकड़ा लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : निहायत शर्मनाक… शराब के नशे में धुत युवक ने सगी मां से किया दुष्कर्म, भड़के लोग आरोपी को तत्काल फांसी देने की कर रहे मांग…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें