भाटापारा-बलौदाबाजार. आईपीएल मैच के दौरान सट्टा खिलाने वालों की धरपकड़ लगातार जारी है. इसी कड़ी में भाटापारा में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसी कड़ी में पुलिस ने बीते 7 अप्रैल को शहर के दो लोंगों को सट्टा खिलाते रंगे हाथों पकड़ा है. पुलिस ने राजकुमार चंदवानी उर्फ ठाकुर (हेमू कालाणी वार्ड) और राहुल अग्रवाल- पिता नारायण अग्रवाल (महासती वार्ड) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी राजकुमार चंदवानी को गिरफ्तार किया. जिसके मेमोरंडम के आधार पर विवेचना दौरान संदीप थारानी और संजय थारानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. हालांकि बाद में पुलिस ने दोनों को जमानत मुचलका पर रिहा कर दिया. फिर अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई.
जमीन खरीद-बिक्री के साथ अधिक ब्याज का झांसा देकर लगाया 1 करोड़ का चूना, कोर्ट ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जारी किया वारंट…
वॉइस रिकॉर्डिंग के आधार पर पकड़ा गया
जांच के दौरान संदीप थारानी के वॉट्सएप अकाउंट पर वॉइस रिकार्डिंग मिली. जिसमें क्रिकेट सट्टा संबधी ग्राहक देना और सट्टा का हिसाब किताब के संबंध में बात हो रही थी. इस आधार पर एक आरोपी नानक किंगरानी, पिता- कंवर लाल किंगरानी (माता देवालय वार्ड) को पकड़कर पूछताछ की गई. जिसमें उसने बताया कि संदीप थारानी के पकडे जाने के बाद नानक ने अपने मोबाईल को फार्मेट मारकर सिम को तोडकर फेक दिया था. पुलिस ने संदीप को क्रिकेट सट्टा में ग्राहक देने के मामले में संलिप्त पाए जाने पर नानक के मोबाइल को जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
वॉट्सएप पर भेजा था स्क्रीन शॉर्ट
वहीं दूसरा मामला राहुल अग्रवाल का है. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी ने वॉट्सएप पर 20 हजार का ट्रांजैक्शन किया था. ट्रांजैक्शन विकास माधवानी के फोन पे अकाउंट के जरिए हुआ था. जो फोन पे करने के बाद उस का स्क्रीनशॉट आरोपी सटोरिया राहुल अग्रवाल को वॉट्सएप पर भेजा था. आरोपी राहुल अग्रवाल ने बुकि नाम के शख्स को व्हाट्सएप किया था. इस पर पुलिस ने विकास माधवानी को गिरफ्तार कर लिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें