मुंबई. अमरावती से सांसद नवनीत राणा के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर ‘हनुमान चालीसा’ पाठ करने के ऐलान के बाद मुंबई में शनिवार को खूब हंगामा हुआ. पुलिस ने शाम को सांसद नवनीत राणा व उनके विधायक पति रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया.
राणा दंपति के घर बाहर पूरे दिन हंगामा चला. शाम को उनके द्वारा पाठ स्थगित करने की घोषणा करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि सांसद और उनके पति पर अलग-अलग समूहों में द्वेष पैदा करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. खार पुलिस स्टेशन में दोनों से पूछताछ चल रही है. रविवार को दोनों को बांद्रा कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं, राणा की ओर से भी शिवसैनिकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है.
Y कैटेगरी में शामिल सुरक्षाकर्मी भी थाने पहुंचे
बता दें कि हाल ही में नवनीत राणा को Y कैटेगरी की सुरक्षा मिली है. गिरफ्तारी के वक्त नवनीत राणा के साथ उनके सुरक्षाकर्मी भी थाने पहुंचे. पुलिस ने खार स्टेशन में ही नवनीत राणा और रवि राणा का मेडिकल टेस्ट कराया. बता दें कि दोनों की पूरी रात थाने में गुजरी. अब पुलिस नवनीत राणा और रवि राणा से जुड़े तमाम वीडियो और प्रेस कॉन्फ्रेंस के फुटेज एकत्र कर रही है, ताकि उनका एनालिसिस किया जा सके. आज दोनों को बांद्रा के हॉलिडे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
क्या है इस विवाद की वजह?
राणा दंपति ने मुंबई में सीएम उद्धव ठाकरे के घर ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था. कहा गया था कि वो शनिवार सुबह नौ बजे मातोश्री जाएंगे. दोनों के इस ऐलान के बाद पुलिस ने उन्हें नोटिस भी दिया लेकिन वो जिद पर अड़े रहे. इसके बाद शनिवार सुबह से ही खार में उनके घर के बाहर शिवसैनिक भारी संख्या में जुट गए.
शिवसैनिकों ने दिनभर नवनीत राणा के घर के बाहर हंगामा किया. शिवसैनिकों ने उन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया. पुलिस में दर्ज करवाई गई शिकायत में शिवसैनिकों ने कहा उनके लिए मातोश्री मंदिर की तरह है. शिवसैनिकों ने कहा कि राणा दंपति ने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें