प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही मध्य प्रदेश दौरे पर आने वाले हैं. जून महीने में उनका कार्यक्रम प्रस्तावित हो सकता है. दरअसल उज्जैन स्थित महाकालेश्वर विस्तारीकरण प्रोजेक्ट के तहत कई विकास कार्य किए जा रहे हैं. अब संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करने वाले हैं. बता दें कि शनिवार को ही एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली पहुंचे थे. जहां उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान उन्हें उज्जैन आने का आमंत्रण दिया है. जानकारों की मानें तो जिस तरह अयोध्या और काशी में बड़ा आयोजन हुआ था, उसी तरह उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर के माध्यम से भाजपा बड़ा आयोजन कर सकती है.
महाकाल मंदिर विस्तारीकरण प्रोजेक्ट के तहत करीब 750 करोड़ रुपये के कार्य किए जाने हैं. इसके तहत पहले चरण में महाकाल पथ, रूद्र सागर का सौंदर्यीकरण, विश्राम धाम आदि का काम होना है. इसी बीच जून 2022 में श्रद्धालुओं के लिए महाकाल पथ खोल दिया जाएगा. वहीं त्रिवेणी संग्रालय के पास महाकाल पथ का बड़ा द्वार बन रहा है. महाकालेश्वर मंदिर परिसर में 9 अलग अलग द्वार रहेंगे.
20 हेक्टेयर से ज्यादा का हो जाएगा मंदिर क्षेत्र
बताया जा रहा है कि जेके सीमेंट की ओर से करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की धर्मशाला बनाकर महाकाल मंदिर ट्रस्ट को संचालन के लिए दिया जाएगा. इसके अलावा महाकाल मंदिर के सामने का मार्ग 70 मीटर चौड़ा किया जाएगा. महाकाल मंदिर चौराहे तक का मार्ग 24 मीटर चौड़ा किया जाएगा. जिसके बाद महाकाल मंदिर क्षेत्र 2.2 हेक्टेयर से बढ़कर 20 हेक्टेयर से ज्यादा हो जाएगा.
अनूपपुर में VIP मूवमेंट: CM शिवराज सिंह चौहान कल आएंगे अमरकंटक, कई स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल
महाकाल कॉरिडोर में बनेगा फेसिलिटी सेंटर
दूसरी तरफ महाकाल कॉरिडोर में फेसिलिटी सेंटर भी बनाया जा रहा है. जिसमें जूता स्टैंड, क्लॉक रूम, वेटिंग रूम, रेस्टोरेंट, पेयजल और अन्य सुविधाएं होंगी. प्रोजेक्ट के तहत पब्लिक प्लाजा भी तैयार किया जा रहा है. जिसमें यात्रियों के लिए कियोस्क, टिकट काउंटर, टॉयलेट्स ब्लॉक होंगे. साथ ही श्री महाकालेश्वर वाटिका में गणेश कुंड और नंदी द्वार, सप्त ऋषि सहित शिव स्तंभ, कमल कुंड, टिकट घर, मुक्ताकाशी रंगमंच, ई-रिक्शा स्टेशन, अल्प आहार क्षेत्र और छायादार बैठक की व्यवस्था भी तैयार की जा रही है.
दो चरणों में पूरा होगा प्रोजेक्ट
मंदिर परिसर को अत्याधुनिक और आकर्षक लाइट एन्ड साउंड से सुसज्जित करने का भी तैयारी है. इसके अलावा पार्किंग, सूचना केंद्र, कोटि तीर्थ और रुद्रसागर में म्यूजिकल फाउंटेन समेत वाटर स्क्रीनशॉट, आपातकालीन प्रवेश द्वार और निर्गम मार्ग को भी सुव्यवस्थित किया जाना है. विस्तारीकरण योजना के पहले चरण में महाकालेश्वर वाटिका, महाकालेश्वर पथ, शिव अवतार वाटिका, रूद्र सागर तट विकास, नूतन विद्यालय परिसर, गणेश विद्यालय परिसर, पार्किंग, धर्मशाला, प्रवचन हॉल और अन्य क्षेत्र विकसित किए जाएंगे. दूसरे चरण में महाराजवाड़ा परिसर विकास, रुद्रसागर जीर्णोद्धार, छोटा रूद्र सागर तट, रामघाट का सौंदर्यकरण, पार्किंग और पर्यटन सूचना केंद्र, हरी फाटक पुल का चौड़ीकरण, रेलवे अंडरपास, रुद्रसागर पर पैदल पुल, महाकाल द्वार और प्राचीन मार्ग बेगम बाग मार्ग का विकास किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें