रायपुर। चुनावी वर्ष में सोशल मीडिया इन दिनों राजनेताओं के लिए सबसे बड़ा मंच बन चुका है. या यह भी कह सकते हैं कि एक बड़ा राजनीतिक हथियार. जहाँ एक ट्वीट पर ट्वीट कर अपने प्रतिद्वंदियों पर नेता निशाना साध रहे हैं. खास तौर पर विपक्ष के नेताओं के लिए यह एक ऐसी जगह है जहाँ वे बिना किसी काँट-छाँट और रोक-टोक के खुलकर प्रहार कर रहे हैं.
इसमें इन दिनों प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने अपने विरोधियों और खास तौर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर वार, पलटवार, कटाक्ष करने का कोई अवसर नहीं छोड़ रहे हैं. ट्विटर के इस जंग में वार काव्यात्मक भी हो चला है. बीते दिनों नेता-प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव एक कविता लिखकर मोदी और रमन सरकार पर निशाना साधा था. आज पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल बेरोजगारी के मुद्दे को काव्य रूप दिया है. और उसके जरिए कुछ इस तरह मुख्यमंत्री पर तंज कसा है.
न तो रोटी दिया और ना ही कपड़ा और मकान
मान गए जुमलेबाजी में हो आप बहुत महान
अगर मोबाइल की जगह दे देते रोजगार
तो पकौड़ा न बेच रहे होते आज बेरोजगार
जनता नहीं होगी अब ठगी का शिकार
मिठलबरे का तय है इस बार बहिष्कार