दिल्ली. अब तक हमने मुर्गी को ही अंडे देते हुए सुना है. अंडे लोग बेहद चाव औऱ स्वाद लेकर खाते हैं. अगर आपसे कहा जाय कि इंसान अंडा दे रहा है तो आपको बी अचरज होगा.
दरअसल इंडोनिया के साथ-साथ पूरी दुनिया के डाक्टर इन दिनों बेहद परेशान हैं. इंडोनेशिया के सुलावेसी राज्य के गोवा ( भारत का गोवा नहीं) शहर का 14 साल का लड़का अकमल डाक्टरों के लिए चुनौती बना हुआ है. न सिर्फ अकमल के साथ हो रही घटना से डाक्टर परेशान हैं बल्कि मेडिकल साइंस भी हैरान है.
अकमल पिछले दो साल से लगातार अंडे दे रहा है. जिसके चलते उसको अस्पताल में भर्ती कराया जाता है. जहां उसने डाक्टरों के सामने ही इस बार दो अंडे दिए. अकमल के पिता रुस्ली का कहना है कि पिछले दो साल में ही वह 18 अंडे दे चुका है. इस तरह से अब तक वह 20 अंडे दे चुका है. अकमल के पिता का कहना है कि जब मैंने उन अंडों को फोड़ा तो उनमें निकलने वाला एग योक पूरा पीला था न कि सफेद. वहीं डाक्टरों को पहले तो इस बात पर यकीन ही नहीं हुआ फिर जब उन्होंने अकमल की स्थिति को अपनी आंखों के सामने देखा तो वो भी हैरान रह गए.
गौरतलब है कि इंडोनेशिया में किसी लड़के के अंडे देने का ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी 2015 में जकार्ता के तैंजुंग वैंगी में एक व्यक्ति ने अंडे देकर सबको चौंका दिया था. डाक्टरों ने जब अल्ट्रासाउंड और एक्सरे किया तब भी उनको अकमल के पेट में अंडे दिखे जिसके बाद डाक्टर इस सवाल का जवाब खोजने में लग गए हैं कि आखिर ये अंडे का फंडा क्या है.