अजय सूर्यवंशी, जशपुर। जिले में कांग्रेस का सदस्यता अभियान के निराशाजनक परिणाम आने पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री वासुदेव यादव ने पार्टी संगठन के पदाधिकारियों को जल्द ही बदले जाने के संकेत दिए हैं.

उन्होंने कहा कि जशपुर जिले की तीनों विधानसभा सीटों में कांग्रेस के विधायक होने के बाद भी पार्टी का सदस्यता अभियान में यंहा उत्साह जनक परिणाम सामने नहीं पाऐ हैं.

बता दें कि जशपुर जिले में कांग्रेस का मिशन 2023 के तहत यंहा कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इसके पहले चरण में कोतबा, तपकरा, जशपुर के बाद बगीचा और कुनकुरी में बैठकें ली गई. इन बैठकों में कांग्रेस संगठन की सक्रियता को लेकर चिंता ब्यक्त की गई.

जशपुर में पहली बार जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष का पद आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित कर दिऐ जाने पर भी कांग्रेस के पदाधिकारियों ने इससे गुटबाजी बढ़ने की बात पर चिंता व्यक्त की.