भोपाल. अक्सर हम सुनते हैं कि सांप के काटने से इंसान की मौत हो गई. अब शायद सांप उतने जहरीले नहीं रहे या फिर सांप भी प्योर क्वालिटी के नहीं मिलते हैं. इस खबर को पढ़ने के बाद आपको भी कुछ ऐसा ही महसूस होगा.
दरअसल, अब वो वक्त गया जब इंसानों को सांप से डर लगता है. इस खबर को पढ़ने के बाद तो सांपों के खेमे में खलबली मच गई है. आपने शायद ही सुना होगा कि इंसान ने सांप को काट खाया हो औऱ उसकी मौत हो गई हो.
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील के पचेर गांव में एक शराबी ने शराब के नशे में वो कांड किया कि लोग दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए. इस शराबी ने नशे में धुत होकर एक सांप को दबोच लिया औऱ उसे काट खाया. जिसके बाद सांप की मौत हो गई.
डाक्टरों ने बताया कि स्थानीय युवक जालिम सिंह कुशवाहा ने अपने खेत पर जमकर शराब पी. वह शराब पी ही रहा था कि उसी दौरान खेत में जहरीला सांप निकल आया. शराबी ने तुरंत सांप को दबोचा और दांत से काट लिया. शराबी के काटने के बाद सांप की तुरंत मौत हो गई.
इस घटना के बाद से जहां क्षेत्र के लोग घटना को रस लेकर एक दूसरे से साझा कर रहे हैं वहीं घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.