लखनऊ. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके स्वास्थ्य को लेकर सोमवार को मेदांता हॉस्पिटल ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. जिसमें महंत नृत्य गोपाल दास की हालत को पहले से स्थिर और संतोषजनक बताया गया है. 

बता दें कि रविवार को तबीयत बिगड़ने के बाद महंत नृत्य गोपाल दास को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कपूर ने बताया है कि महंत नृत्य गोपाल दास की स्थिति अब स्थिर और संतोषजनक है. साथ ही मेदांता हॉस्पिटल के एमडी ने कहा कि महंत नृत्य गोपाल दास को अभी क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों और यूरोलॉजी की टीम की कड़ी निगरानी में आईसीयू में रखा गया है. मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कपूर ने बताया कि रविवार को क्रॉनिक रीनल फेल्योर और यूटीआई से संबंधित बीमारी के चलते नृत्य गोपाल दास को अस्पताल में भर्ती किया गया था. 

इसे भी पढ़ें – राम जन्म भूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के शिष्य खून से लथपथ मिला शव, मर्डर या सुसाइड ?

बताया गया है कि महंत नृत्य गोपाल दास को क्रॉनिक रीनल फेल्योर बीमारी है, जिसमें गुर्दे समान रूप से कार्य करने की क्षमता खो देते हैं. साथ ही साथ, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष को यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी यूटीआई की भी शिकायत है. यूटीआई की बीमारी में रोगाणु मूत्र प्रणाली को संक्रमित कर देते हैं. इसका असर किडनी, ब्लैडर और इन्हें जोड़ने वाली नलिकाओं पर भी पड़ता है और इसका इंफेक्शन किडनी में फैल जाता है. गौरतलब है कि महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना से भी संक्रमित हो गए थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक