कवर्धा। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कबीरधाम जिले के आदिवासी एवं बैगा बाहुल बोड़ला विकासखंड के सूदूर वनांचल गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के ध्येय से कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत वनांचल के 15 कार्यो के लिए 1 करोड़ 48 लाख 26 हजार रुपए की सौगात दी है.

बोडला जनपद अध्यक्ष अमिता प्रभाती मरकाम ने आज जनपद पंचायत बोड़ला अंतर्गत 9 ग्राम पंचायतों में 1 करोड़ 48 लाख 26 हजार रुपए की लागत से बनने वाले 15 सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया, जिसमें ग्राम भलपहरी, सिवनीखुर्द, कबराटोला, खरहट्टा, खण्डसरा, भीरा, भोदा, मंडलाटोला और बोदा-47 शामिल है.

मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बोड़ला जनपद पंचायत क्षेत्रों विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें ग्राम पंचायत भलपहरी में 1 कार्य लागत 12 लाख 55 हजार रूपए, ग्राम पंचायत सिवनीखुर्द में 1 कार्य लागत 16 लाख 31 हजार रूपए की सौगात मिली है.

ग्राम पंचायत कबराटोला में 1 कार्य लागत 4 लाख 38 हजार रूपए, ग्राम पंचायत खरहट्टा में 1 कार्य लागत 2 लाख 87 हजार रूपए, ग्राम पंचायत खंडसरा में 1 कार्य लागत 1 लाख 74 हजार रूपए, ग्राम पंचायत भीरा में 5 कार्य लागत 58 लाख 35 हजार रूपए, ग्राम भोदा में में 2 कार्य लागत, 20 लाख 70 हजार, ग्राम मंडलाटोला में 2 कार्य 18 लाख 19 हजार और ग्रा पंचायत बोदा-47 में 1 कार्य लागत 13 लाख 17 हजार रूपए के कार्य शामिल है.

बता दें कि क्षेत्रीय समस्याओं को देखते हुए मंत्री अकबर की अनुशंसा पर यह स्वीकृति दी है. इससे आम जनों को परेशानियों से मुक्ति मिलेगी.