नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में दीवार गिरने की एक और घटना सामने आई है, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम के लॉरेंस रोड इलाके की है. दमकल विभाग को घटना की सूचना सोमवार रात करीब 11 बजे मिली. एक दमकल अधिकारी ने कहा कि एक दीवार गिरने से 2 लोग घायल हो गए थे. उन्हें दीप चंद बंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में से एक की पहचान आनंद पर्वत निवासी 42 वर्षीय सुमित कुमार के रूप में हुई है. दूसरे मृतक की शिनाख्त की जा रही है.
दीवार गिरने से एक दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त
दमकल अधिकारी ने कहा कि बचाव अभियान समाप्त हो गया है और अब कोई भी व्यक्ति वहां नहीं फंसा है. दीवार गिरने से एक स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. दिल्ली पुलिस इस संबंध में प्लॉट के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है. दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में सोमवार दोपहर 3 मंजिला इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए.
सत्य निकेतन में भी गिरी थी निर्माणाधीन बिल्डिंग
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में भी सोमवार दोपहर को सत्य निकेतन में एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई थी. जिसके कारण उसके मलबे के नीचे 7 मजदूर दब गए थे. इनमें से 2 की मौत हो गई, जबकि 5 को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. अधिकारी ने बताया कि उन्हें दोपहर करीब 1.25 बजे दिल्ली के सत्य निकेतन में बिल्डिंग नंबर 173 में घटना की सूचना मिली. जिसके बाद 6 दमकल की गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया. मकान गिरने की सूचना मिलने के बाद दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस उपायुक्त मनोज सी भी मौके पर थे. बताया जा रहा है कि जिस समय यह मकान गिरा उस समय उसकी मरम्मत का काम चल रहा था। इमारत के अंदर फंसे मजदूरों की पहचान बिहार के अररिया निवासी नसीम (36 वर्ष) और उसके साले गुलफराज (25 वर्ष) और बिलाल (22 वर्ष), अरमान (23 वर्ष) असलम (21 वर्ष), फिरदौस (21 वर्ष) और मो. अर्श आलम के रूप में हुई है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया था ट्वीट
इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि ये हादसा बेहद दुखद है. जिला प्रशासन राहत और बचाव के काम में जुटा है. मैं खुद घटना से सम्बंधित हर जानकारी ले रहा हूं.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक