Elon musk द्वारा Twitter खरीदने के बाद US बाजारों का मूड बदला नजर आ रहा है. वहीं आज शेयर मार्केट की शुरुआत भी जोरदार हुई. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स सूचकांक ने 534 अंक या 0.94 फीसदी बढ़कर 57,114 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की, जबकि निफ्टी सूचकांक 168 अंक या 0.99 फीसदी की उछाल लेते हुए 17,122 के स्तर पर खुला.
US मार्केट में शानदार रिकवरी
इसी बीच US मार्केट में शानदार रिकवरी के साथ डाओ 240 अंक चढ़कर दिन की ऊंचाई पर पहुंचा. दिन के निचले स्तरों में डाओ 700 अंको से ज्यादा सुधरा. एलोन मस्क के इस घोषणा के बाद , Twitter शेयर 5% उछला. दूसरी ओर, दिग्गज IT शेयरों में शानदार तेजी से बाजार का मूड सुधरा. आज अल्फाबेट माइक्रोसॉफ्ट के नतीजे आएंगे.
एशियाई बाजारों की तेजी से मिल रहा सपोर्ट
BSE Sensex और NSE Nifty आज शुरुआती कारोबार में ही 1-1 फीसदी से ज्यादा चढ़े. घरेलू शेयर बाजार को एशियाई बाजारों की तेजी से सपोर्ट मिल रहा है. इसके अलावा निचले स्तर पर खरीदारी से भी बाजार को मदद मिल रही है.
अमेरिकी बाजार ने ली बढ़त
आज वैश्विक बाजारों में तेजी बनी हुई है. फ्यूचर ट्रेड में अमेरिकी बाजार बढ़त में हैं. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.70 फीसदी चढ़ा हुआ है, तो NASDAQ Composite Index में 1.29 फीसदी की तेजी है. S&P 500 भी 0.57 फीसदी की तेजी में है. एशियाई बाजारों को देखें तो हांगकांग का हैंगसेंग 1.83 फीसदी चढ़ा हुआ है. जापान का निक्की 0.65 फीसदी तो चीन का शंघाई कंपोजिट 0.94 फीसदी की मजबूती में है.
ये भी देखे – Twitter के मालिक बने Elon Musk, ट्विटर के सभी शेयरधारकों को होगा फायदा…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें