नई दिल्ली: 2022 की NEET UG की परीक्षा में समय को लेकर बदलाव किया गया है. पहले छात्रों को केवल 3 घंटे का समय मिलता था अब 20 मिनट अतिरिक्त देने का फैसला NTA ने लिया है. छात्र परीक्षा हॉल में कुल 3 घंटे 20 मिनट का समय ले सकते है.

पिछले साल 2021 में NEET UG की परीक्षा में 200 सवाल पूछे गए थे, जिसमें से छात्रों को 180 सवालों के जवाब ही देने थे. इसी को देखते हुए छात्रों ने एनटीए को पत्र लिखकर यह तर्क दिया था कि प्रश्नों को छोड़ने के लिए प्रश्नों को पढ़ना भी पड़ता है और इसके लिए समय थोड़ा कम बच पाता है.

What NTA said about JEE Main 2021

बता दें कि पहले नीट की परीक्षा में तीन घंटों में केवल 180 सवालों को हल करना होता था, लेकिन अचानक ही नीट की परीक्षा में 200 प्रश्नों में से 180 प्रश्नों को तीन घंटों में हल करने का नियम लाया गया था. ऐसे में प्रश्नों को हल करने के लिए समय कम पड़ जाता था. इस समस्या को देखते हुए इस बार परीक्षा की अवधी को बढ़ाया गया है.

NEET UG की परीक्षा कुल 720 अंकों की होती है. बॉयोलॉजी विषय के 90 और केमिस्ट्री व फिजिक्स के विषय से 45-45 प्रश्न पूछे जाते हैं. बता दें कि सभी प्रश्न चार अंक के होते हैं. इस साल नीट 2022 की परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी से कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें से छात्रों को 180 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे.

NEET UG Date 2022:

इस बार नीट यूजी 2022 की परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया जाएगा. नीट 2022 के माध्यम से 90825 एमबीबीएस, 27,948 बीडीएस, 52,720 आयुष और 603 बीवीएससी ऐंड एएच सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा, जिसमें 1,899 एम्स और 249 जेआईपीएमईआर सीटें शामिल हैं. आवेदन प्रक्रिया चल रही है.

इस परीक्षा में बैठने के लिए इच्छुक व योग्य छात्र जल्द से जल्द आवेदन करें. नीट यूजी 2022 के लिए छात्र 6 मई 2022 की रात 11:50 तक आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के तहत देश के 15 प्रतिशत सरकारी मेडिकल सीटों पर, ऑल इंडिया कोटे और डीम्ड यूनिवर्सिटी व केंद्रीय विश्वविद्यालय की सीटों पर एडमिशन होंगे. साथ ही सभी राज्यों की 85 प्रतिशत सरकारी कॉलेजों की सीटों व राज्य की सभी निजी कॉलेजों की सीटों पर एडमिशन किए जाएंगे.

ये भी देखे – Twitter के मालिक बने Elon Musk, ट्विटर के सभी शेयरधारकों को होगा फायदा…