स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल सीजन 2022 में हर रोज नया खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिला रहा है. ऐसा ही नजारा एक बार फिर पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में देखा गया. जहां 6 साल बाद आईपीएल में वापसी करते हुए भारतीय खिलाड़ी ने धमाल मचा दिया और अपने लाजवाब प्रदर्शन से अपनी टीम को जीत दिलाई.
बता दें कि, आईपीएल सीजन 2022 के 38 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब के बीच खेला गया. हालांकि इस रोमांचक मुकाबले ने अंत में चेन्नई को 11 रनों से मात दे दी. हालांकि खास बात यह है कि पंजाब को जिस भारतीय खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी के बदौलत जीत दिलाई उस खिलाड़ी ने आईपीएल में 6 साल बाद मैदान में वापसी की है. वापसी करते ही ऋषि धवन ने सभी चौका दिया है.
6 साल बाद मैदान में वापसी
ऋषि धवन आईपीएल में लगभग छह साल के बाद कोई मुकाबला खेलने उतरे थे. इससे पहले उनका आखिरी मुकाबला 21 मई 2016 को था. खास बात यह है कि धवन के आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2013 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए मुकाबला खेलकर हुई थी. इसके बाद उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) की टीम से जुड़े. ऋषि धवन अब तक 27 आईपीएल मुकाबलों में 153 रन बनाने के अलावा 20 विकेट चटकाए हैं.
55 लाख में बिके थे धवन
ऋषि धवन को फेस शील्ड पहनकर गेंदबाजी करते देखा गया, जिसके चलते फैन्स हैरत में पड़ गए थे. धवन हाल ही में नाक (nose) की चोट से उबरकर लौटे हैं, जिसके चलते उन्होंने गेंदबाजी के दौरान खुद को प्रोटेक्ट करने के लिए यह उपकरण लगाया था. आईपीएल 2022 की नीलामी में ऋषि धवन को पंजाब किंग्स ने महज 55 लाख रुपए में खरीदा था. ऑक्शन में धवन का बेस प्राइस 50 लाख रुपए था उन्हें खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने भी दिलचस्पी दिखाई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें