रायपुर. छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली लगभग 23 यात्री ट्रेन रद्द कर दी गई है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सीएम भूपेश ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से फोन पर चर्चा कर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली लगभग 23 यात्री रेलगाड़ी के परिचालन को निरस्त करने से राज्य के यात्रियों को हो रही परेशानियों की जानकारी दी. साथ ही जल्द परिचालन करने का आग्रह किया.
इतना ही नहीं सीएम भूपेश बघेल ने रेल मंत्री से इन सभी निरस्त यात्री ट्रेनों का परिचालन जनता के हित को ध्यान में रखते हुए फिर से शुरू करने का आग्रह किया है. हालांकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सीएम भूपेश बघेल की मांग पर शीघ्र ही निर्णय लेकर निराकरण करने का आश्वासन दिया है. जिसकी जानकारी सीएमओ ने ट्वीट के जरिए जनता को जानकारी दी है.
बता दें कि, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 23 ट्रेनें रद्द कर दी गई है. जिसके विरोध में कांग्रेस ने आज प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में डीआरएम ऑफिस का घेराव किया. मामले में मोहन मरकाम ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब 23 यात्री ट्रेनों को एक साथ रद्द कर दिया गया. गर्मी की छुट्टियां चल रही है. शादी का सीजन भी है इस वजह से आम जनता को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है और आम जनता के हक की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ रही है. हमारी मांग है कि रद्द की गई ट्रेनों को फिर से शुरू किया जाए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें