बलौदाबाजार. चिटफंड कंपनी के एक और फरार आरोपी डायरेक्टर को गिरफ्तार करने में बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस को सफलता मिली है. थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस टीम ने चिटफंड कंपनी सनशाइन इंफ्राबिल्ड कारपोरेशन लिमिटेड के डायरेक्टर संजीव सिंह बघेल को नोएडा से गिरफ्तार किया है.
इस आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के कुल 11 थानों में अपराध दर्ज हैं. पुलिस टीम द्वारा लगातार 10 दिनों तक दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में कैंप कर आरोपी को दबोचा गया. बलौदाबाजार जिले में इस चिटफंड कंपनी से लगभग 13 करोड़ रुपए की वापसी के लिए 5887 लोगों ने आवेदन किया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा जिले की चिटफंड कंपनी प्रकरणों की स्वयं सतत् मॉनिटरिंग करते हुए फरार डायरेक्टरों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उनके निर्देश पर थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण उपनिरीक्षक रोशन सिंह राजपूत के नेतृत्व में सनशाइन इंफ्राबिल्ड कंपनी चिटफंड के डायरेक्टर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दिल्ली गाजियाबाद नोएडा गई थी, जिसे लगातार 10 दिनों के बाद फरार डायरेक्टर संजीव सिंह बघेल को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.
प्रार्थी ग्राम खपरी के राम कुमार रावटे ने मामला दर्ज कराया था कि सनशाइन इंफ्राबिल्ड कारपोरेशन लिमिटेड के डायरेक्टरों द्वारा लोक लुभावनी स्कीम बताकर अधिक ब्याज का लालच देकर कुल 152 लोगों से 22,03,415 जमा कराकर कंपनी को बंद कर फरार हो गया.
इस रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था. विवेचना के दौरान चिटफंड कंपनी सनशाइन इंफ्राबिल्ड कंपनी के फरार डायरेक्टर संजीव सिंह बघेल पिता अमर सिंह बघेल निवासी ग्राम सीमा राव भिंड मध्यप्रदेश 25 अप्रैल को उसके नोएडा स्थित आम्रपाली प्रिंसली स्टेट फ्लैट से गिरफ्तार किया गया, जिसे हिरासत में लेकर बलौदाबाजार लाया गया.