रायपुर. छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 23 ट्रेनों को रद्द करने के विरोध में कांग्रेस ने मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में डीआरएम ऑफिस का घेराव किया. मामले में मोहन मरकाम ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब 23 यात्री ट्रेनों को एक साथ रद्द कर दिया गया.

मरकाम ने कहा कि गर्मी की छुट्टियां चल रही है. शादी का सीजन भी है, इस वजह से आम जनता को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है. आम जनता के हक की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ रही है. हमारी मांग है कि रद्द की गई ट्रेनों को फिर से शुरू किया जाए. उन्होंने कहा कि रेलवे के अधिकारी ट्रेन रद्द करने का कारण बिजली और कोयला संकट को बता रहे हैं. हमे लगता है कि केंद्र सरकार बिजली और कोयले का कृत्रिम संकट पैदा कर बड़े लोगों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है.

10 पैसेंजर ट्रेन रद्द, CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर केंद्र को घेरा, कहा- मुनाफा कमाने जनता की तकलीफ को कर रहे नजरअंदाज…

छत्तीसगढ़ से नहीं भेजने देंगे कोयला

मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा के लोग अगर प्रयास कर लेते तो यह सब संकट नहीं होता. छत्तीसगढ़ से केंद्र सरकार को कोयले की सप्लाई हो रही है. लेकिन आने वाले समय में हम कोयले और बिजली जैसी अन्य चीजें केंद्र को छत्तीसगढ़ से भेजने नहीं देंगे.