रायपुर. राज्य सरकार ने इस साल से लघु वनोपज संघ के माध्यम से कोसा ककून न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का निर्णय लिया है. इस संबंध में लघु वनोपज संघ ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बजट भाषण में बस्तर में रेशम मिशन प्रारंभ करने की घोषणा की थी. इस घोषणा के पालन में यह आदेश जारी किया गया है. लघु वनोपज संघ तथा रेशम संचालनालय के बीच हुए एमओयू के अनुसार लद्यु वनोपज संघ व्दारा क्रय किया गया ककून, रेशम संचालनालय को प्रदान किया जाएगा. इसके लिए बजट में रिवाल्विंग फंड के रूप में 3 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
740 हितग्राहियों को मिलेगा रोजगार
रेशम संचालनालय ने बस्तर संभाग में 740 हितग्राहियों का चयन करके उन्हें रेशम धागाकरण का प्रशिक्षण देना भी प्रारंभ कर दिया है. लगभग एक माह में प्रशिक्षण पूर्ण होने पर हितग्राहियों को रेशम धागाकरण के लिए मशीने दी जाएंगी तथा लघु वनोपज संघ व्दारा क्रय किया गया ककून उन्हें देकर उनसे रेशम का धागा तैयार कराया जाएगा. इससे लगभग 740 हितग्राहियों को रोजगार मिलेगा. ककून क्रय के लिए लघु वनोपज संघ व्दारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य निम्नानुसार है.