शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्‍य प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा मंडल जल्‍द ही 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी करने जा रहा है। बोर्ड ने परीक्षा परिणाम की तारीख का ऐलान कर दिया है। 29 अप्रैल को दोपहर 1 बजे 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित किया जाएगा।

विधायक पुत्रों की गुंडागर्दी! चौकी में घुसकर वनकर्मियों से की मारपीट, दबाव बनाने के लिए दर्ज करा दी FIR, ब्राह्मण समाज ने SP ऑफिस का घेराव कर किया विरोध

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार 29 अप्रैल को दोपहर 1 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करेंगे। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी (व्यावसायिक), विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एस.ई.) और शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि मुख्य परीक्षा 2022 के परीक्षा परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। विद्यार्थी एमपीबीएसई मोबाइल ऐप और विभिन्न पोर्टल पर परीक्षा परिणाम देख सकेंगे।

परीक्षा परिणाम www.mpresults.nic.in, https://mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in, https://www.fastresult.in, www.examresults.net, www.examresults.net/mp पर उपलब्ध होंगे। मोबाइल ऐप पर परिणाम जानने के लिए गूगल स्टोर पर पर एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा।

पत्नियों के विवाद में सगे भाई बने जानी दुश्मन: छोटे ने बड़े भाई पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, बीच में आए 2 बच्चों को जा लगी गोली

बता दें कि इस साल 18 लाख से अधिक स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए थे। 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी 2022 से 12 मार्च 2022 तक और 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी।

बिजली कंपनी का सामान चुराने में मदद करने वालों पर गिरी गाज: Gm सहित 12 अधिकारियों पर कार्रवाई, ACE सहित 12 अधिकारी सस्पेंड, अब प्रशासनिक अधिकारियों की बारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus