प्रदीप सिंह ठाकुर। देवास जिला अस्पताल से चोरी हुई तीन दिन की नवजात बच्ची का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बच्ची को गुम हुए 6 दिन बीत चुके हैं, लेकिन प्रशासन और पुलिस बच्ची को अभी तक नहीं खोज पाई है। वहीं विपक्ष भी इस मामले को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। बुधवार को युवक कांग्रेस ने गधों को गुलाब जामुन खिलाकर सीएमएचओ (CMHO ) के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की।

युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ ने कहा, हमने गधों को सीएमएचओ की तख्ती पहनाकर उन्हें गुलाब जामुन खिलाएं हैं, क्योंकि सीएचएमओ गधे से कम नहीं हैं। उन पर सत्ताधारी भाजपा के लोगों ने भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है कि वह रिश्वत मांगते हैं। युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमारी मांग है कि सीएमएचओ को तत्काल हटाया जाए। उन्हें जब तक नहीं हटाया जाता, युवक कांग्रेस लगातार आंदोलन करती रहेगी।

इधर, बच्ची के परिजन भी बेटी के लिए परेशान हैं। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द बच्ची को खोजने की गुहार लगाई है। दरसअल, छह दिन पहले आईसीयू वार्ड से नवजात बच्ची की चोरी हो गई थी। परिजन ने हंगामा भी किया था, लेकिन अभी तक बच्ची नहीं मिली है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus