शिवम मिश्रा, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम तीन दिवसीय खैरागढ़ महोत्सव का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर खैरागढ़ अंचल को 6 करोड़ 53 लाख रूपए के विकास कार्याें की सौगात दी. मुख्यमंत्री ने चिटफंड कम्पनी की धोखाधड़ी के शिकार हुए निवेशकों को लगभग डेढ़ करोड़ रूपए की राशि लौटाई और राजनांदगांव जिले में स्थापित 9 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का भी लोकार्पण किया.

 शाम तीन दिवसीय खैरागढ़

इस दौरान कहा कि खैरागढ़ को कलाधानी के नाम से सीएम ने किया सम्बोधित. खैरागढ़ को 24 घंटे में जिला बनाने की घोषणा की थी, लेकिन 3 घंटे में ही जिला बना दिया गया. OSD भी आज पदस्थ हुए हैं, जल्द चार्ज भी लेंगे.

सीएम ने कहा कि जल्द ही खैरागढ़-गंडई-छुईखदान पूर्ण रूप से जिले के रूप में स्थापित होगा, कलेक्टर भी आएंगे. चिटफंड कंपनी में निवेशकों का डूबा हुआ पैसा लौटाने का काम सिर्फ छत्तीसगढ़ में हो रहा है.

महोत्सव का शुभारंभ किया।

सीएम ने कहा कि पहली बार शिवरीनारायण में ब्लॉक लेवल से जिला और राज्य स्तर के लेवल तक रामायण का आयोजन किया गया. राम वन गमन पारिपथ भी बनाए है, छत्तीसगढ़ में लगातार विकास कार्य किया जा रहा है.

सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ को खनिज और नक्सल के नाम से जाना जाता है, लेकिन अब छत्तीसगढ़ की पहचान बदलना है. छ्त्तीसगढ़ की कला को देश और दुनिया मे लाने की जरूरत है..

सीएम ने कहा कि हमारे आदिवासियों की जीवन शैली और उनकी बोली भाषा को संकलित-संग्रहित करने का काम भी हो रहा है. संगीत और कला का विस्तार करने के लिए बस्तर, सरगुजा, रायगढ़ और रायपुर में भी होना चाहिए, आने वाले बजट में इसका प्रावधान किया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा को जिताने के लिए मतदाताओं का भी धन्यवाद दिया.