![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मुबई. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने आईपीएल में अपना बेहतरीन खेल बरकरार रखा है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 40वें मुकाबले में टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया. यह गुजरात की 8 मैचों में 7वीं जीत है. टीम 14 अंक के साथ टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं हैदराबाद की टीम लगातार 5 जीत के बाद कोई मुकाबला हारी है.
राशिद ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाई. मैच में हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 195 रन बनाए. अभिषेक शर्मा और एडेन मारक्रम ने अर्धशतक जड़ा. जवाब में गुजरात टाइटंस ने लक्ष्य को 20 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया. राहुल तेवतिया और राशिद खान ने बेहतरीन बल्लेबाजी की.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने बेहद ही आक्रामक शुरुआत की. ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 7.4 ओवर में 69 रन जोड़े. गिल 24 गेंद पर 22 रन बनाकर उमरान मलिक की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद उतरे पंड्या बड़ी पारी नहीं खेल सके. वे 6 गेंद पर 10 रन बनाकर उमरान का दूसरा शिकार बने. उन्होंने 2 चौके जड़े.
साहा अर्धशतक लगाकर हुए बोल्ड
ऋद्धिमान साहा ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने 38 गेंद पर 68 रन बनाए. 11 चौका और एक छक्का लगाया. उनका भी विकेट तेज गेंदबाज उमरान मलिक को मिला. इसके बाद डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने टीम को संभाला. अंतिम 5 ओवर में टीम को 61 रन बनाने थे और 7 विकेट हाथ में थे.
16वें ओवर में उमरान मलिक ने मिलर का बड़ा विकेट लेकर हैदराबाद को मैच में काफी आगे कर दिया. मिलर ने 19 गेंद पर 17 रन बनाए. ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने अभिनव मनोहर को पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया. टी20 करियर में पहली बार उन्होंने 5 विकेट लिए.
24 गेंद पर 56 रन बनाने थे
गुजरात टाइटंस को 24 गेंद पर 56 रन बनाने थे और 5 विकेट शेष थे. राहुल तेवतिया और राशिद खान ने हालांकि अंत तक संघर्ष किया. 19वें ओवर में टी नटराजन ने 13 रन दिए. अब टीम को 6 गेंद पर 22 रन बनाने थे. मार्को येनसन की पहली गेंद पर तेवतिया ने शानदार छक्का लगाया. अब 5 गेंद पर 16 रन की जरूरत थी. दूसरी गेंद पर तेवतिया ने एक रन लिया.
तीसरी गेंद पर राशिद ने छक्का जड़ा. अब 3 गेंद पर 9 रन बनाने थे. चौथी गेंद पर रन नहीं बना. 5वीं गेंद पर फिर छक्का जड़ा. अब एक गेंद पर 3 रन बनाने थे. राशिद ने छक्का लगाकर जीत पक्की कर दी. वे 11 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे. 4 छक्का लगाया. वहीं तेवतिया 21 गेंद पर 40 रन बनाकर नाबाद लौटे. 4 चौका और 2 छक्का लगाया.