रायपुर. खैरागढ़ में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने भारी मतों से विजय हासिल की थी. जिसके बाद गुरुवार यानि आज 11:30 बजे विधानसभा परिसर स्थित समिति कक्ष में होगा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत खैरागढ़ की नवनिर्वाचित विधायक यशोदा वर्मा को आज शपथ दिलाएंगे.
बता दें कि, कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल को रिकार्ड 20 हजार मतों के अंतर से शिकस्त दी थी. इसी क्रम में आज शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें- शाबाश CG पुलिस विभाग ! हड़बड़ी में कर दी बड़ी गड़बड़ी मृतक का कर दिया तबादला, इस भारी चूक का कौन जिम्मेदार ?
खैरागढ़ उपचुनाव में मिली जीत के बाद अब सदन में कांग्रेस विधायकों की संख्या बढ़कर 71 होने हो गई है. दंतेवाड़ा, चित्रकोट और मरवाही में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जबरदस्त प्रदर्शन कर तीनों सीटों में जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने शानदार रिकॉर्ड बनाते हुए चौथे उपचुनाव को भी अपने पाले में कर लिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें