चंडीगढ़। पंजाब में एक रसोईये द्वारा 26 करोड़ के ठेका लेने का बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिस शख्स ने ठेका लिया है उसके बैंक खाते में मात्र 5 हजार रुपए ही है। मामला पंजाब के सबसे रईस विधायक और ऊर्जा मंत्री राणा गुरजीत सिंह से जुड़ा हुआ है। उनके पूर्व रसोईये अमित बहादुर ने रेत खनन का ठेका लिया है। अमित ने सबसे ऊंची 26 करोड़ की बोली लगाकर ठेका हासिल किया है। अमित को यह रकम 21-22 मई तक जमा कराना था। उसने पहली किश्त के रुप में 13.23 करोड़ रुपए जमा करा दिए हैं।

आश्चर्य की बात यह है कि अमित के बैंक खाते में अप्रैल माह तक 4840 रुपए ही थे। उसने जो एफिडेविट पेश किया है उसमें उसने अपनी आय 11206 रुपए ही दर्शाया है और उसने 26.51 करोड़ रुपए की बोली लगाकर ठेका हासिल कर लिया।

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार के ऊर्जा मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी संपत्ति 169 करोड़ रुपए घोषित की थी। पंजाब में ज्यादातर खनन के ठेके उनके करीबियों को ही दिया गया है। लिहाजा सवाल उठना तो लाजमी है कि 11 हजार की आमदनी वाले एक रसोईये के पास इतना पैसा कहां से आया कि उसने करोड़ों रुपए का ठेका हासिल कर लिया।

उधर विपक्ष ने इस मामले को लेकर मंत्री राणा गुरजीत सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और उनके इस्तीफे की मांग की है। विपक्ष का कहना है कि खनन मंत्री ने अपने पूर्व स्टाफ के नाम पर खुद ठेका लिया है। विपक्ष ने पंजाब के सतर्कता आयोग को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की है।