स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल सीजन 2022 में इंडियन युवा बल्लेबाज के साथ गेंदबाज भी अपना जौहर दिखा रहे हैं. सीजन में उमरान मलिक से लेकर कुलदीप सेन तक सभी गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी कर बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा रहे हैं. ऐसा ही प्रदर्शन एक बार फिर सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले गए मुकाबले में देखा गया. जहां गेंदबाज ने बल्लेबाजों को चौका दिया और एक के बाद एक खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखा 5 विकेट झटक लिए. जिसके शानदार प्रदर्शन को देख पी चिदंबरम और शशि थरुर तक मुरीद हो गए और तारीफ करने खुद को नहीं रोक पाए.
आपको बता दें कि, जिस गेंदबाज की हम बात कर रहें हैं उसने मौजूदा सीजन में 150 से अधिक रफ्तार में गेंदबाजी की है. जिसके कयाल केवल क्रिकेट प्रशंसक ही नहीं बल्कि राजनेता भी हो गए हैं. कांग्रेस नेता शशि थरूर के बाद अब पी चिदंबरम ने उमरान की जमकर तारीफ की है.
टीम इंडिया में एंट्री के लेकर पी चिदंबरम ने कही ये बात
कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट कर लिखा उमरान मलिक एक तूफान है, जो अपने रास्ते में आने वाली हर चीज को उड़ा देता है. उनकी तेज गति और आक्रामकता देखने लायक है. आज का प्रदर्शन देखने के बाद कोई शक नहीं है कि यह इस आईपीएल सीजन की बड़ी खोज है. BCCI को उन्हें एक खास कोच देना चाहिए और तुरंत उन्हें टीम इंडिया में लाना चाहिए.
बुमराह के साथ मिलकर अंग्रेजों को दहला देंगे
इससे पहले शशि थरूर ने भी एक ट्वीट करते हुए उमरान की जमकर तारीफ की थी और उन्हें टीम इंडिया में लाने का सुझाव दिया था. थरूर ने कहा था- हमें भारतीय जर्सी में उस प्लेयर की जरूरत है. क्या शानदार टैलेंट है. यह कहीं गुम हो जाए इससे पहले उसकी मदद करें. उसे इंग्लैंड में होने वाले टेस्ट मैच के लिए लेकर जाएं. वो और जसप्रीत बुमराह एक साथ मिलकर अंग्रेजों को दहला देंगे.
दरअसल बुधवार को गुजरात और हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में उमरान ने 5 अहम विकेट झटके. उन्होंने ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर और अभिनव मनोहर को अपना शिकार बनाया. उमरान ने मैच में 4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 25 रन देकर 5 बड़े विकेट अपने नाम किए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें