रवि गोयल, जांजगीर-चांपा. जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र में सरपंच के फर्जी सील और हस्ताक्षर करने का मामला सामने आया है. सरपंच ने थाने पहुंच कर गांव के युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पूरा मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
बता दें कि, ग्राम पंचायत डुडगा में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. जहां की महिला सरपंच अनीता पूरे ने गांव के ही युवक संजय जांगड़े के खिलाफ फर्जी तरीके से सरपंच का सील और हस्ताक्षर कर शासकीय कार्य किए जाने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें- शाबाश CG पुलिस विभाग ! हड़बड़ी में कर दी बड़ी गड़बड़ी मृतक का कर दिया तबादला, इस भारी चूक का कौन जिम्मेदार ?
सरपंच ने पुलिस को बताया कि आरोपी संजय जांगड़े ने अपने रिश्तेदारों की मौत के बाद जमीन संबंधी दस्तावेजों के लिए सरपंच के फर्जी सील और हस्ताक्षर का उपयोग किया है. पुलिस ने सरपंच अनीता पूरे की शिकायत पर आरोपी संजय जांगड़े के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें