बिलासपुर. न्यायधानी में महिला एसएसपी व कई महिला अधिकारियों के पदस्थ होने का सकारात्मक परिणाम अब दिखने लगा है. बीते तीन माह में महिला अपराधों के दर में अप्रत्याशित कमी आई है. जनवरी, फरवरी व मार्च का आंकड़ा देखे तो पिछले वर्ष की तुलना में 67 प्रतिशत कम अपराध महिला संबंधी दर्ज हुए हैं.

पिछले वर्ष जनवरी, फरवरी व मार्च में जिले के थानों में 147 महिला संबंधी अपराध दर्ज हुए थे तो वहीं इस वर्ष इन तीन माह में 99 केस ही दर्ज हुए हैं. इसकी तुलना की जाए तो पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अपराध का दर 67.34 प्रतिशत कम है. पुलिस मुख्यालय ने महिला संबंधी अपराध की स्थिति जानने के लिए तय प्रारूप में एक नया फार्मेट जारी किया है. उक्त फार्मेट को प्रदेश के हर जिलों में भेजकर जानकारी मंगाई गई है. फार्मेट में भरी जानकारी के अनुसार यह देखा जाएगा कि इस वर्ष जिस माह में जितने अपराध महिला संबंधित दर्ज हुए हैं पिछले वर्ष उसी माह में कितने अपराध इसी प्रकृति के दर्ज हुए हैं. दोनो वर्ष के अपराधों को निकालकर अपराध की दर के घटने या बढ़ने की तुलना की जाएगी.

इस तरह हैं. थानेवार आंकड़े –
थाना 2021 2022 कमी वृद्धि
सरकंडा 22 8 – 63.8
महिला थाना 16 11 – 32.25
कोतवाली 6 3 – 50
कोटा 11 3 -72.7
सीपत 12 3 -74.3
मस्तुरी 9 2 -77.7
तारबाहर 5 1 -80
बिल्हा 8 1 -87.5
हिर्री 2 0 -100
सिरगिट्टी 12 10 – 16.6
रतनपुर 8 7 -12.5
पचपेड़ी 1 1 0
अजाक 1 1 0
सकरी 11 11 0
चकरभाठा 1 7 85.8
सिविल लाइन 11 13 15.38
तोरवा 6 8 25
कोनी- 1 6 83.3
तखतपुर 4 3 – 25
कुल- 147 99 -67.34

जानिए बिलासपुर में कौन-कौन महिला अधिकारी कर्मचारी हैं तैनात
न्यायधानी में महिला पुलिस उपमहानिरीक्षक पारुल माथुर एसएसपी के पद पर पदस्थ हैं. माथुर ने दिसंबर में एसएसपी का पदभार संभाला था. इसके बाद लगातार जनवरी, फरवरी व मार्च में महिला संबंधी अपराध के आंकड़ों में लगातार गिरावट आई. हालांकि इसका कारण एसएसपी के नेतृत्व में अन्य महिला पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का टीम वर्क भी है. न्यायधानी में आईयूसीएडब्ल्यू में एडिशनल एसपी के पद पर गरिमा द्विवेदी पदस्थ हैं. वे अपने प्रभार के अतिरिक्त चकरभाठा सीएसपी का भी कार्यभार सम्हाल रही हैं. कोतवाली सीएसपी के पद पर स्नेहिल साहू पदस्थ हैं. वे अपने मूल प्रभार के अतिरिक्त सरकंडा सीएसपी का भी पदभार सम्हाल रही हैं. सिविल लाईन सीएसपी के पद पर मंजुलता बाज हैं. लाइन डीएसपी के पद पर मंजुलता केरकेट्टा पदस्थ हैं. जिला के अतिरिक्त आईजी ऑफिस मे एडिशनल एसपी दीपमाला कश्यप पदस्थ हैं. इसके अतिरिक्त जिले में 6 महिला टीआई, 6 महिला एसआई, 3 एएसआई, 5 प्रधान आरक्षक, 141 आरक्षक समेत 166 महिला अधिकारी कर्मचारी तैनात हैं.

हालांकि हाल ही में हुए तबादला आदेश में अब एसपी कार्यालय में शिकायत शाखा में पदस्थ निरीक्षक दुर्गेश्वरी चैबे, रीडर के पद पर पदस्थ गायत्री सिन्हा व महिला थाना प्रभारी अंजू चेलक का तबादला अन्य जिलों में हो गया है. हालांकि उनकी जगह दुर्ग से निरीक्षक भारती मरकाम, बलौदाबाजार से लक्ष्मी बंजारे, रायगढ़ से अंजना केरकेट्टा,रायगढ़ से ही कौशल्या साहू बिलासपुर स्थानांतरित होकर आ रही हैं. इनके अतिरिक्त डीएसपी नूपुर उपाध्याय की भी पदस्थापना बिलासपुर जिले में हुई है जो जल्द ही आमद देंगी.