रायपुर। ड्रा के माध्यम से और किश्तों में प्लाट बेचने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने ठगी करने वाले दोनों ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए ठगों का नाम हरिन्दर सिंह अरोरा उर्फ रिक्की व इन्दरजीत सिंह उर्फ राजू अरोरा है.

दोनों ही आरोपियों ने सेजबहार इलाके में सस्ते दर पर 125 रुपए प्रति वर्गफीट के नाम से 1500 वर्गफीट जमीन को किश्तों में लोगों को देने का वादा किया था. दोनों ही ठग इतने शातिर हैं कि ये लोगों का विश्वास जीतने के लिए हर चौथे माह ड्रा निकाल कर लोगों को ईनाम दिया करते थे. सस्ते दर और किस्त में प्लाट मिलने के झांसे में बड़ी संख्या में लोग आ गए.

लोगों ने पूरा पैसा भी जमा करा दिया लेकिन दोनों ठगों ने रजिस्ट्री करा कर प्लाट नहीं दिया और जब लोग उनके पास रजिस्ट्री कराने या पैसा वापस करने की मांग करते तो दोनों आरोपी उन्हें धमकाते थे.

दोनों आरोपियों की ठगी का शिकार हुए तकरीबन आधा दर्जन लोगों ने थाने में इसकी शिकायत कराई जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार अभी मात्र कुछ ही लोग सामने आए हैं दोनों की गिरफ्तारी की खबर के बाद इस मामले में कई और पीड़ित सामने आ सकते हैं.