बलौदाबाजार। देश में इंडियन प्रीमियर लीग 2022 जारी और दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी आईपीएल मैचों का लुफ्त उठा रहे हैं. हालांकि, इस सबके दौरान सट्टेबाज भी अपने गैरकानूनी धंधे में व्यस्त हैं. इसी क्रम में बलौदाबाजार में पुलिस ने एक्शन लेते हुए एक सट्टेबाज का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी नया बस स्टैण्ड भट्ठ कॉम्प्लेक्स में सट्टा खिला रहा था. आरोपी मोहम्मद आदिल पुलिस ने रंगे हाथ दर दबोचा. आरोपी के पास से Iphone-7 जिसमें ग्राहकों से IPL सट्टा का गेम लिया गया है.

इसके साथ ही लैपटॉप और ट्रांजैक्सन का प्रिंट आउट बरामद किया गया, जिसमें सट्टा आईपीएल का रकम भेजा गया. आईपीएल सट्टा का नगदी रकम 12000/- रूपये को जब्त किया गया.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में प्रआर. अरशद खान और साइबर सेल के उप निरी0 उमेश वर्मा प्रआर ओंकार राजपूत, आर. कुमार जायसवाल, मोहन मेश्राम का विशेष योगदान रहा है.