रायपुर। बिक्री इकरारनामा और एडवांस पैसा लेकर मकान किसी और को बेचने के एक मामले में पुलिस ने रेलवे के दो बड़े ठेकेदारों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए ठेकेदारों का नाम जितेन्द्र कुमार संतवाल और महेश संतवाल है. दोनों ही सगे भाई हैं और रेलवे के बड़े ठेकेदार हैं.

दोनों आरोपियों ने राजीव नगर में रहने वाले एक व्यवसाई देवीदास को वीआईपी स्टेट डॉलफिन फ्लैट को बेचने का 26 लाख रूपए में सौदा कर उसका इकरार नामा किया कि उनका फ्लैट एसबीआई में बंधक है.

उन्होंने देवीदास से 10 माह का समय ले लिया और कुछ महीने बाद फ्लैट को बैंक से बंधक मुक्त कराकर उसे शंकर नगर में रहने वाले संतोष कुमार नाम के एक शख्स को 28 लाख रुपए में बेच दिया. जिस पर पीड़ित देवीदास ने पंडरी थाना में इसकी शिकायत दर्ज करा दी. शिकायत की जांच पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है.बताया जाता है इनके द्वारा डीआरएम आफिस,रायपुर रेलवे स्टेशन के ब्रिज का पुनर्निर्माण, दुर्ग में ओवर ब्रिज सहित कई बड़े पुल-पुलियों का निर्माण कर चुके हैं.