रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 मई से सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इस दौरान वे प्रस्तावित विधानसभा क्षेत्र के किसी भी गांव का आकास्मिक दौरा करेंगे. सीएम भूपेश का ये दौरा बाकी दौरे से काफी अलग होने वाला है. सीएम के दौरे में इस बार हेलीकॉप्टर का उड़ेंगे.
बता दें कि, सीएम भूपेश 4 मई से प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का बारी-बारी से संभागवार दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित है. इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के किन्हीं तीन ग्रामों में आकस्मिक रूप से दौरा किया जाएगा. साथ ही सीएम के इस दौरे में इस बार एक नहीं बल्कि दो हेलीकॉप्टर उड़ान भरने वाले हैं. एक में सीएम भूपेश और दूसरे में विधायकों और अधिकारियों की टीम भी रहेगी, जिससे किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर तत्काल सामाधान किया जा सके.
इन ग्रामों में उपलब्ध नागरिक सुविधाओं, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन, चल रहे शासकीय कामों, शासकीय कार्यालयों आदि का निरीक्षण किया जाएगा. साथ ही ग्रामीणों, प्रमुख व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों से प्रत्यक्ष भेट एवं चर्चा की जाएगी. उनसे फीड बैक, अभिमत एवं आवश्यक सुझाव इत्यादि लिए जाएंगे.
मुख्यमंत्री दौरे के बीच उसी विधानसभा क्षेत्र में रात्रि विश्राम करेंगे. रात में वे प्रमुख जनों और क्षेत्रीय अधिकारियों से व्यक्तिशः भेंट कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ स्थानीय विधायक और जिले के माननीय प्रभारी मंत्री भी उपस्थित रहेंगे.
कब कहां जाएंगे CM बघेल ?
4 मई को बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा के दौरे पर सीएम बघेल दौरे पर रहेंगे.
5 मई को बलरामपुर जिले के रामानुंजगंज विधानसभा के दौरे पर सीएम बघेल दौरे पर रहेंगे.
6 मई को सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विधानसभा के दौरे पर सीएम बघेल दौरे पर रहेंगे.
7 मई को सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा के दौरे पर सीएम बघेल दौरे पर रहेंगे.
8 मई को सूरजपुर जिले के प्रेमनगर विधानसभा के दौरे पर सीएम बघेल दौरे पर रहेंगे.
9 मई को सरगुजा जिले लुंड्रा विधानसभा के दौरे पर सीएम बघेल दौरे पर रहेंगे.
10 मई को सरगुजा जिले के अंबिकापुर विधानसभा के दौरे पर सीएम बघेल दौरे पर रहेंगे.
11 मई को सरगुजा जिले के सीतापुर विधानसभा के दौरे पर सीएम बघेल दौरे पर रहेंगे.
इसके बाद 12 मई से 17 मई तक सीएम भूपेश बघेल का अल्प विश्राम रहेगा.
18 मई को सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा के दौरे पर सीएम बघेल दौरे पर रहेंगे.
19 मई को बीजापुर जिले के बीजापुर विधानसभा के दौरे पर सीएम बघेल दौरे पर रहेंगे.
20 मई को दंतेवाड़ा जिले के दंतेवाड़ा विधानसभा के दौरे पर सीएम बघेल दौरे पर रहेंगे.
इसके बाद 21 मई से 22 मई तक सीएम भूपेश बघेल का अल्प विश्राम रहेगा.
23 मई को कोंडागांव जिले के केशकाल विधानसभा के दौरे पर सीएम बघेल दौरे पर रहेंगे.
24 कोंडागांव जिले के कोंडागांव विधानसभा के दौरे पर सीएम बघेल दौरे पर रहेंगे.
25 बस्तर जिले के चित्रकोट विधानसभा के दौरे पर सीएम बघेल दौरे पर रहेंगे.
26 मई को बस्तर जिले के बस्तर विधानसभा के दौरे पर सीएम बघेल दौरे पर रहेंगे.
27 मई को बस्तर जिले के जगदलपुर विधानसभा के दौरे पर सीएम बघेल दौरे पर रहेंगे.
इसके बाद 28 मई से 29 मई तक सीएम भूपेश बघेल का अल्प विश्राम रहेगा.
30 मई को नारायणपुर जिले के नारायणपुर विधानसभा के दौरे पर सीएम बघेल दौरे पर रहेंगे.
31 मई को कांकेर जिले के भानूप्रतापपुर विधानसभा के दौरे पर सीएम बघेल दौरे पर रहेंगे.
1 जून को कांकेर जिले के अंतागढ़ विधानसभा के दौरे पर सीएम बघेल दौरे पर रहेंगे.
2 जून को कांकेर जिले के कांकेर विधानसभा के दौरे पर सीएम बघेल दौरे पर रहेंगे.
इसके बाद 3 जून से 5 जून तक सीएम भूपेश बघेल का अल्प विश्राम रहेगा.
6 जून को जशपुर जिले के जशपुर विधानसभा के दौरे पर सीएम बघेल दौरे पर रहेंगे.
7 जून को जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा के दौरे पर सीएम बघेल दौरे पर रहेंगे.
8 जून को जशपुर जिले के पत्थलगांव विधानसभा के दौरे पर सीएम बघेल दौरे पर रहेंगे.
9 जून को कोरिया जिले के भरतपुर सोनहत विधानसभा के दौरे पर सीएम बघेल दौरे पर रहेंगे.
10 जून को कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ विधानसभा के दौरे पर सीएम बघेल दौरे पर रहेंगे.
11 कोरिया जिले के बैकुंठपुर विधानसभा के दौरे पर सीएम बघेल दौरे पर रहेंगे.
बता दें कि इस तरह सीएम भूपेश बघेल का बस्तर और सरगुजा संभाग के 26 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा प्रस्तावित है. सीएम भूपेश बघेल प्रस्तावित विधानसभा क्षेत्र के किसी भी तीन गांव में आकस्मिक दौरा कर सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें