रायपुर। ओडिशा के पाटनगढ़ में रिसेप्शन के दौरान मिला गिफ्त खोलने से दूल्हा समेत तीन लोगों की मौत के मामले के तार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से जुड़ने के बाद बलांगीर क्राइम ब्रांच की टीम ने रायपुर में डेरा डाल दिया है.  उस कुरियर एजेंसी स्काई किंग का पता लगाने के बाद पुलिस उस हत्यारे का स्कैच तैयार करवा रही है जिसने गिफ्ट के शक्ल में बम पैक कर भेजा था.

पुलिस ये स्कैच कुरियर कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ के बाद उनके द्वारा बताए गए हुलिए के आधार तैयार करवाएगी. इससे पहले ओड़िशा से आई क्राइम ब्रांच की टीम और रायपुर पुलिस उस कुरियर एजेंसी स्काई किंग पहुंची थी जहां उन्होंने एजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया था लेकिन कैमरे खराब व बंद पड़े मिले.

आपको बता दें कि 18 फरवरी को ओड़िशा के पाटनगढ़ में सौम्य शेखर साहू और रीमा साहू की शादी हुई थी और 23 फरवरी को रिसेप्शन पार्टी थी. रिसेप्शन खत्म होने के बाद परिवार के लोग गिफ्ट पैकेट खोल रहे थे. गिफ्ट खोलने के दौरान एक गिफ्ट में जोर का धमाका हुआ और वहां मौजूद दूल्हा सौम्य शेखर साहू समेत परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी.

बताया जा रहा है कि ये मौत का कुरियर 15 फरवरी को भेजा गया था और बलांगीर में 17 फरवरी को पहुंचा वहीं शादी वाले घर में 18 फरवरी को इसकी डिलीवरी दी गई थी. फिरहाल पुलिस का दावा है कि शादी की खुशियों को मातम में तब्दील करने वाले हत्यारे को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल देगी.