शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक युवक ने शादी वाले दिन ही अपनी जान दे दी है. रातीबड़ इलाके के रहने वाले 27 वर्षीय युवक ने 25 अप्रैल को घर से भागकर 25 वर्षीय युवती से लव मैरिज की थी. उसी दिन युवक का अपनी प्रेमिका पत्नी से विवाद हो गया. विवाद के बाद युवक इतना टूट गया की उसने पानी की टंकी पर चढ़कर फांसी लगा ली. उसने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली.
बताया जा रहा है कि 27 वर्षीय युवक ने मरने से पहले दो से तीन वीडियो भी बनाए है. जिसमें वो अपनी पत्नी से पूरे विवाद की जानकारी दे रहा है. महिलाओं को लेकर एक तरफा कानून भी नहीं रखने की मांग की है. शादी वाले दिन से ही 25 अप्रैल को युवक लापता हो गया था. जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने उसे ढूंढने के लिए टीम गठित की थी. पुलिस ने मोबाइल के लोकशन के आधार पर मौके पर पहुंची, जहां उसे युवक मृत पाया गया.
जिस दिन उसने शादी की थी, उसी दिन की युवक ने आत्महत्या कर ली. प्रेमिका बनी पत्नी से शादी करने से बात उसे घर चलने को कह रहा था. लेकिन वो नहीं जाना चाहती थी. रात ही दोनों के बीच विवाद हो गया था. जिसके बाद वह गायब हो गया. जिस पानी टंकी के पास उसने फांसी लगाई है, उसी जगह पर शराब की बोतलें भी मिली हैं. युवक के चेहरे पर जख्म के निशान में दिख रहे हैं. हालांकि विवाद किस को लेकर हुआ था यह पता नहीं चल सका है. पुलिस ने भी अभी यह साफ नहीं किया है.
अब पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है आखिर शादी वाले दिन ऐसा क्या हुआ था जिसके बाद युवक ने मौत को ही गले लगा लिया है. जिसे बेइंतहा प्यार किया उसे ही दुनिया से अलविदा कह दिया. पुलिस कई दूसरे एंगल से भी मामले की जांच कर सकती है. वहीं पुलिस ने युवक के जब्त मोबाइल एफएसएल के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद और भी खुलासे हो सकते हैं. पुलिस इस वक्त आत्महत्या और दूसरे पहलुओं पर भी मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus