रायपुर. श्री बालाजी हास्पिटल परिसर मोवा में स्थापित श्री बालाजी मंदिर के चौथे वार्षिक उत्सव समारोह नाद स्वरम के साथ मनाया जा रहा है. गुरुवार को भगवान श्री बालाजी का अभिषेकम नाद स्वरम के साथ किया गया. श्री बालाजी मंदिर के संरक्षक जी स्वामी ने बताया कि पांच दिवसीय श्री बालाजी वार्षिक उत्सव में गुरुवार को अंकुरअर्पण के साथ वार्षिक उत्सव का शुभारंभ हुआ. जिसमें सैकड़ों भक्तों ने शामिल होकर पुण्य लाभ कमाया.
शुक्रवार को प्रात: भगवान श्री बालाजी के अभिषेक के साथ दूसरे दिन का उत्सव समारोह शुरू हुआ. जिसमें तिरूपति के पधारे आचार्यों ने मंत्रोचारण और नादस्वरम के साथ भगवान श्री बालाजी का अभिषेक किया. जी स्वामी ने बताया कि तिरूपति से प्रधान गुरु डीएवी दीक्षित पधार रहे हैं. जो शुक्रवार से रविवार तक विष्णु सहस्त्रनाम परायण और हवन पूजन करेंगे. डीएवी दीक्षित वेद पाठशाला के प्रधान आचार्य हैं. श्री विष्णु सहस्त्रनामा परायण ऐसा पुण्य प्राप्त करने वाला पूजन है जिसके करने से पूरे प्रदेश में सुख-समृद्धि के साथ छत्तीसगढ़ के नागरिकों को आरोग्यता का वरदान प्राप्त होगा.
इसे भी पढ़ें : बेलगहना और रतनपुर को मिला तहसील का दर्जा, क्षेत्र के नागरिकों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार…
छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि की कामना
सबसे बड़ी बात ये है कि पूरे छत्तीसगढ़ में एक मात्र धनवंतरी मंदिर श्री बालाजी हॉस्पिटल में स्थापित है. जिसकी पूजा दीपावली त्योहार से पहले पूरा हिन्दुस्तान आरोग्यता के लिए करता है. श्री बालाजी मंदिर में स्थापित श्री धनवंतरी मंदिर छत्तीसगढ़वासियों के लिए सौभाग्य का प्रतीक है. मंदिर में श्री धनवंतरी भगवान के साथ श्री वेंकटेश्वर और सबसे ऊपर श्री बालाजी भगवान विराजमान हैं. यहां आने वाले भक्तों को तीनों देवताओं के दर्शन का पुण्य लाभ तो मिलता ही है. साथ ही उन्हें और उनके परिवारजनों को आरोग्यता का भी वरदान मिलता है.
शनिवार का कार्यक्रम
जी स्वामी ने बताया कि शुक्रवार को भगवान विष्णु का अभिषेक और विष्णु सहस्त्रनाम परायण तिरूपति से पधारे आचार्यों के सानिध्य में होगा. शनिवार को श्री बालाजी अष्टोत्तरशतकलश, अभिषेक हवन पूजन, रविवार को भूनीला सहित श्री वेंकटेश्वर अभिषेक, विष्णुसहस्त्रनाम परायण होगा. श्री बालाजी मंदिर के चतुर्थ वार्षिक उत्सव में श्री बालाजी हास्पिटल एवं श्री बालाजी इस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के चेयरमैन डॉक्टर देवेंद्र नायक, मैनेजिंग डायरेक्टर नीता नायक, नितिन पटेल, डॉ. विरेंद्र पटेल, जी स्वामी, भोजराज पटेल सहित सैकड़ों श्रद्धालु श्री धनवंतरी अभिषेकम, हवन-पूजन में शामिल हुए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें