प्रीत शर्मा, मंदसौर। अफीम तस्करी के लिए तस्कर नित नए तरीकों का उपयोग कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही मंदसौर की नारायणगढ़ थाना पुलिस ने एंबुलेंस में डोडाचूरा तस्करी करते हुए तस्करों को पकड़ा था। तो वही अब पीपलियामंडी पुलिस ने कार के पेट्रोल टैंक में अफीम छिपाकर तस्करी करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 15 किलो अफीम जब्त की है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें एक कार से अवैध अफीम की तस्करी करने की सूचना मिली थी। कनघट्टी रोड़ पर स्थित पावागढ़ माताजी मंदिर के समीप नाकबंदी की गई। इस दौरान राजस्थान की अल्टो कार को रोककर जांच गई तो कार के पेट्रोल टैंक में अलग से जगह बनाकर आरोपियों ने बड़ी चालकी से अफीम छुपा रखी थी।
प्लास्टिक की 5 थैलियों में रखी गई थी अफीम
पुलिस ने पेट्रोल टैंक को काटकर देखा तो उसमे 5 पारदर्शी प्लास्टिक की थैलियों में अवैध अफीम रखी गई थी। इसका तौल करवाने पर वह 15 किलो पाई गई। पुलिस के अनुसार इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 22 लाख 50 हजार रुपए है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
रेलवे स्टेशन में लगी आग
सुशील खरे। रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक-4 में नई लिफ्ट के पास आग लग गई। जो जोरदार धमाके के साथ फैल गई। आग की लपटें काफी दूर तक दिखाई दे रही थी।आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किंट बताई जा रही है। इस हादसे से रेल स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड स्टेशन पहुंची और आग पर काबू पाया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें