मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस मनी लॉन्ड्रिंग के बाद एक बार फिर एक बड़ी मुसीबत में फंस गई हैं. ED की टीम ने जबरन वसूली केस में जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. प्रवर्तन निदेशालय ने जैकलीन की 7 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त कर लिया है. ईडी ने जैकलीन की 7 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपति जब्त की है जिसमें प्रपर्टी और तमाम कीमती तोहफे शामिल हैं. इस जब्त संपत्ति में जैकलीन की 7.12 करोड़ की फिक्सड डिपोज्ट भी शामिल है. ये प्रॉपर्टी और तोहफे उन्हें सुकेश चंद्रशेखर द्वारा दी गई थीं.

इसे भी पढ़ें – जल्द आने वाला है Mirzapur का तीसरा पार्ट, शो के इस स्टारकास्ट ने फोटो शेयर कर किया खुलासा…

ED के मुताबिक, ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जबरन वसूली के पैसों से जैकलीन को 5.71 करोड़ के गिफ्ट्स दिए थे. सुकेश ने जैकलीन के फैमिली मेंबर्स को भी पैसे भिजवाए थे. सुकेश ने जैकलीन के फैमिली मेंबर्स को भी महंगे गिफ्ट्स दिए थे. परिवार को दिए गए तोहफो में कार, महंगे सामान और फंड शामिल है. मालूम हो, जैकलीन काफी समय से ED की रडार में थीं. जबसे उनके और ठग सुकेश चंद्रशेखर के रिश्ते का खुलासा हुआ तबसे जैकलीन का नाम विवादों में छाया हुआ है.

बता दें कि सुकेश ने दिल्ली की जेल में बंद रहते हुए एक महिला से 200 करोड़ ठगे थे. फिर सुकेश ने जैकलीन को इन्हीं जबरन वसूली के पैसों से करोड़ों के महंगे महंगे तोहफे दिए थे. इनमें डायमंड, जूलरी, 52 लाख का घोड़ा जैसे महंगे तोहफे शामिल हैं. सुकेश ने ये सारा पैसा क्राइम कर कमाया था. ईडी के मुताबिक अभी जैकलीन के खिलाफ ये शुरुआती कार्रवाई है. जैकलीन इस केस में और भी ज्यादा फंस सकती है. ईडी जैकलीन की और भी संपत्ति को अटैच कर सकती है.