चंडीगढ़। पंजाब के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 14 मई से गर्मी की छुट्टी होगी. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा कि अचानक गर्मी की लहर और हजारों अभिभावकों और शिक्षकों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए पंजाब के सभी स्कूलों में 14 मई से गर्मी की छुट्टी करने का निर्णय लिया गया है. मार्च-अप्रैल महीने में ही देश के अलग-अलग हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. बता दें कि आज पंजाब का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस है. गर्मी के कारण लोग हलाकान हो रहे हैं.
स्कूलों का बदला समय
अभी प्रदेश में गर्मी और बढ़ने की संभावना है. इधर लगातार बढ़ती गर्मी के कारण आम लोगों के साथ ही स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. सीएम भगवंत मान को भीषण गर्मी के कारण स्कूलों में कुछ छात्र-छात्राओं के बीमार होने की शिकायत मिली थी. इसके बाद मुख्यमंत्री स्कूलों के समय में बदलाव करने का फैसला किया है. अब प्राथमिक विद्यालय सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खोले जाएंगे, जबकि माध्यमिक और सीनियर सेकेंड्री स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक खोले जाएंगे. यह व्यवस्था दो मई से 14 मई तक स्कूलों में जारी रहेगी. विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर भी आदेश दिया है कि 15 मई से 30 जून तक इस शर्त पर अवकाश रहेगा कि स्कूल 16 मई से 30 मई तक ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखेंगे. छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित नहीं होने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है.
CM भगवंत मान ने 20 फायर स्टेशनों को समर्पित की दमकल गाड़ियां
आज पंजाब और चंडीगढ़ में धूल भरी आंधी चलने की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो 2 मई तक मौसम शुष्क बना रहेगा और तेज धूप रहेगी. 3 मई से मौसम में बदलाव होगा और अगले कुछ दिनों तक हल्के बादल छाएंगे. इस दौरान गरज के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. दूसरी तरफ मौसम विभाग ने 30 अप्रैल को पंजाब और चंडीगढ़ में धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक