धमतरी. इन दिनों भीषण गर्मी से हर कोई परेशान है. दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है. वहीं यातायात पुलिस के जवान धूप में खड़े होकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. इन जवानों को धूप से बचाने छतरी की व्यवस्था की गई है.
एसपी प्रंशात ठाकुर के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चंद्रा ने यातायात पुलिस जवानों को धूप से बचाने सभी चौक पर छतरी लगवा रहे हैं, छांव में पीने के लिए मटकी में शीतल जल की व्यवस्था भी की गई है.
45 डिग्री पहुंचा तापमान
यातायात पुलिस गर्मी के दिनों में 40 से 45 डिग्री सेल्सियस तापमान में लगातार खड़े रहकर ड्यूटी करते हैं, जिस पर पुलिस अधीक्षक ठाकुर ने मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए उनके लिए छांव और पीने के लिए मटके में पानी और कुछ देर आराम करने के लिए छांव की व्यवस्था कराई है.
इससे यातायात पुलिस की कार्यक्षमता में भी वृद्धि होगी एवं उनको गर्मी से राहत एवं सुविधा मिलेगी, ताकि वह दोबारा अपने ड्यूटी पर तैनात हो सकेंगे.