नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंगपुरा इलाके में आज शनिवार को एक डीटीसी बस के दुकानों से टकरा जाने से कम से कम 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़ितों को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है और डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि बस सराय काले खां इलाके से जंगपुरा की ओर जा रही थी. बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे दुकानों से जा टकराई. इस घटना के बाद इलाके में जबरदस्त जाम लग गया. पुलिस ने कहा कि उन्होंने पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिए हैं और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. चालक को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया गया है.
लगातार लग रही है डीटीसी बस में आग
इसी महीने दिल्ली में ही 26 अप्रैल को गीता कॉलोनी में एक डीटीसी बस में आग लग गई थी. हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई और समय रहते ही सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया था. वहीं उस वक्त सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और बस में लगी आग पर काबू पाया. इससे पहले 6 अप्रैल को भी बस में आग लगने की घटना सामने आई थी. यहां महिपालपुर में एक बस में आग लग गई थी. रूट नंबर 534 पर चलने वाली डीटीसी की एसी बस में अचानक आग लग गई थी. हालांकि राहत की बात रही कि इस घटना में भी कोई जनहानि नहीं हुई थी.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक