लखनऊ. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने ‘कू’ एप पर लाउडस्पीकर को लेकर अपनी राय रखी है. उन्होंने ‘कू’ संदेश देते हुए सवाल उठाया है कि आखिर इस फसाद की जड़ कौन है.
उन्होंने ‘कू’ संदेश पर लिखा कि सैंकड़ों सालों से देश की गंगा-जमुनी तहजीब में भजन, कीर्तन, अजान और गुरुवाणी के स्वर सहअस्तित्व के साथ गूंजते रहे हैं. लाउडस्पीकर के आविष्कार के बहुत पहले से! किसी ने इस पर सवाल नहीं उठाया. ईश्वर न तब बहरा था और न अब बहरा है. बुनियादी सवाल है कि अचानक शुरू हुए इस फसाद की जड़ कौन है?
इसे भी पढ़ें – अखिलेश पर भड़के शिवपाल, बोले- अगर मुझसे कोई दिक्कत है तो पार्टी से निकाल दें
शिवपाल यादव ने आजम खां को लेकर एक बार फिर सपा का निशाने पर लिया. शिवपाल ने कहा कि सपा का इतिहास संघर्ष, आंदोलन का रहा है लेकिन यह सब अब नहीं दिखता. इसलिए आजम खां विधानसभा में इस समय सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं. इतने वरिष्ठ नेता के लिए भी सपा ने कभी उनके लिए आवाज नहीं उठाई.