अजय शर्मा, भोपाल। मध्यप्रदेश में शिक्षा के केंद्र विश्वविद्यालयों में भी भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आने लगी है। शिक्षा के केंद्र में कुछ लोग जमकर भ्रष्टाचार कर राजनीति का अड्डा बना लिए है। इसी कड़ी में भोज मुक्त विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर कुलसचिव और कुलपति के बीच जंग छिड़ गई है। कुलसचिव एलएस सोलंकी ने कुलपति जयंत सोनवलकर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने नियम विरुद्ध काम कराने का हवाला देकर शिकायतों का पुलिंदा उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को सौंपा है।
भोज विश्वविद्यालय के कुलसचिव एल एस सोलंकी ने अपनी शिकायत में भ्रष्टाचार का सरगना कुलपति को बनाया है। कुलसचिव ने पिछले तीन सालों में दस्तावेज के अध्ययन के बाद पाया कि जयंत सोनवलकर ने आर्थिक अनियमितताओं के साथ-साथ सामग्री क्रय व अन्य प्रशासकीय कार्यों में ढेरों अनियमिताएं कर करोड़ों का गबन किया है। ये अनियमितताएं पिछले तीन सालों से पद का दुरुपयोग करते हुए अधिनस्थ कर्मचारियों पर दबाव बनाकर किये गए है। उन्होंने गबन, नियम विरुद्ध कार्य और करोड़ों के भ्रष्टाचार की शिकायत शिक्षा मंत्री और मंत्रालय के अवर सचिव से की है।
कार्यकाल में कुछ माह ही शेष
भोज मुक्त विश्वविद्यालय के सूत्रों के हवाले से खबर है कि कुलपति का कार्यकाल केवल पांच महीने का ही बचा हुआ है। इस बीच कुलपति बनने में लगे हुए करोड़ों की रकम को निकलने में लगे हुए है। जिसके लिए वो विश्वविद्यालय के कुलसचिव और कर्मचारियों पर दबाव बना रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus