मनीष मारू, आगर मालवा। जिले की नलखेड़ा तहसील के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिलवास की कक्षा 12 वीं कला संकाय की छात्रा टीना पिता कन्हैयालाल चौहान ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में नौवां स्थान प्राप्त किया है। गांव की बेटी द्वारा प्रावीण्य सूची में नाम दर्ज कराने से उत्साहित ग्रामीणों ने शनिवार को टीना और स्कूल के प्राचार्य केसी मालवीय को हाथी पर बिठाया और गांव में जुलूस निकाला। जुलूस गांव में विभिन्न मार्गो से होते हुए स्कूल परिसर पहुंचा, जहां ग्रामीणों सहित परिजनों ने प्राचार्य मालवीय और गांव की बेटी टीना चौहान का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, स्कूल स्टॉफ सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।

इमरान खान,खंडवा। शहर में आज 11वीं की छात्रा ने आत्महत्या करने की असफल कोशिश की है। बताया जाता है कि 11वीं के परीक्षा परिणाम से हताश होने के बाद छात्रा ने यह कदम उठाया है। फेल होने की खबर सुनने के बाद छात्रा ने अपने दोनों हाथों की नस काट ली। आसपास के लोगों ने फौरन जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली थाना पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने छात्रा का बयान दर्ज किया है। जानकारी बलजीत सिंह बिसेन थाना प्रभारी कोतवाली ने दी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus