मुंबई. पिछले हफ्ते शेयर बाजार ओवरऑल गिरावट में रहा. एक्सपर्ट तो इस हफ्ते भी बाजार में उथल-पुथल की संभावना जता रहे है. कंपनियों के तिमाही नतीजे इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगे.
ईद-उल-फितर के मौके पर मंगलवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे. विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिकी बाजार में तेज गिरावट के बाद इस सप्ताह बाजारों की शुरुआत सुस्त रहने की संभावना है. इसी बीच वाहन कंपनियों के मासिक बिक्री आंकड़ों तथा जीवन बीमा निगम (LIC) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) पर सभी की निगाह रहेगी.
इस हफ्ते इन कंपनियों के आएंगे परिणाम
Tata Steel, Reliance, HDFC limited,
Kotak Mahindra, Titan, Adani enterprises,
Britania, Tata Power, Hero Motocop औऱ वाहन ब्रिकी के मासिक आकड़ों के अलावा इन सभी बड़ी कंपनियों के तिमाही और चौथी तिमाही के परिणाम भी आने हैं.
May 2022: आज से 4 दिनों तक आप नहीं कर पाएंगे कोई भी बैंक का काम…
निफ्टी का गणित समझिए
निफ्टी दो हफ्ते से 16,900-17,350 के दायरे में कारोबार कर रहा है, वीकली चार्ट पर निफ्टी का दो जी कैंडल बनाने के बाद इस हफ्ते एक इन्वर्टेड हैमर बनाया. यह एक तेजी का संकेत है. इसलिए एक्सपर्ट की सलाह हैं कि ट्रेडर्स अगले कुछ हफ्तों के लिए 18,000 के लक्ष्य के इंडेक्स पर तेजी का रुख बनाए रखें.
इन बाजारों पर रहेगी सबकी नजर
बड़े पैमाने पर विनिर्माण PMI तथा सेवा पीएमआई के आंकड़े दो मई और पांच मई को आएंगे. कंपनी का IPO चार मई को खुलेगा. इससे बाजार से निकासी हो सकती है और कुछ समय के लिए बिकवाली दबाव देखने को मिल सकता है. वैश्विक मोर्चे पर सभी की निगाह अमेरिकी केंद्रीय बैंक के बैठक के नतीजों पर रहेगी.’
एंकर निवेशकों के लिए 2 मई को खुलेगा IPO
खबर के मुताबिक, एलआईसी के IPO मैनेजमेंट के लिए 50 फीसदी शेयर पात्र संस्थागत आवंटन (QIP) के लिए रखे गए हैं जिनमें एंकर निवेशक भी शामिल हैं. क्यूआईपी के लिए आरक्षित शेयरों में से 35 फीसदी हिस्सा एंकर निवेशकों के लिए सुरक्षित रखा जाएगा. एंकर निवेशकों (anchor investor) के लिए निर्गम 2 मई को खुलेगा.
अमेरिकी बाजार में मंदी की आशंका बढ़ी
बैंक ऑफ अमेरिका के एनालिस्ट्स का कहना है कि इंडेक्स में अभी और 10 फीसदी गिरावट आ सकती है. इससे देश में मंदी की आशंका एक तिहाई बढ़ जाएगी. अगर मंदी की आशंका बढ़ती है तो शेयर बाजारों में और गिरावट आ सकती है. अगले हफ्ते निवेशकों की नजर फेड की पॉलिसी मीटिंग, अप्रैल की जॉब रिपोर्ट और Starbucks, Uber, Lyft तथा Pfizer जैसी कंपनियों के नतीजों पर रहेगी.
Uniform Civil Code पर देश में फिर चर्चा गर्म, आखिर क्यों मचा है इतना बवाल, जानिए यहां…
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें