Godfrey Phillips – इस कंपनी का स्टॉक का वैल्यूएशन बहुत सस्ता है. कंपनी के फंडामेंटल्स सॉलिड हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक NCR में इस कंपनी ने 24*7 के रिटेल चेन खोले हुए हैं. ये कंपनी 2 फीसदी के आसपास डिविडेंड यील्ड देती है. प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग्स 73 फीसदी के आसपास है. कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 23-24 फीसदी है.

Godfrey phillips logo.png
Godfrey Phillips

Wipro – इस कंपनी के मुनाफे, आय और डॉलर आय में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. कंपनी के मुनाफे में 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. वहीं रेवेन्यू में 3 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा ने इस शेयर पर तिमाही नतीजों के बाद खरीदारी की रेटिंग दी है.

Wipro
Wipro

Tata Motors – इस कंपनी ने अप्रैल में 41,587 PVs की बिक्री की. कुल बिक्री सालाना आधार पर 72 फीसदी बढ़कर 72,468 हो गई. Tata Motors का शेयर 4.6x FY23E/3.4x FY24E EV/EBITDA पर ट्रेड कर रहा है.

Tata Motors, NCDs
Tata Motors

SBI Cards & Payment Services Ltd – पिछली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 175.42 करोड़ रुपये था. स्‍टॉक में आगे करीब 51 फीसदी का दमदार रिटर्न मिलने की संभावना जताई गई है.

SBI Cards & Payment Services Ltd

(यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये Lalluram.com के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)