धमतरी. जिले के नगरी थाना इलाके के नगरी- सांकरा मार्ग पर बड़ा हादसा हुआ है. जहां एक बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए नगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि देवभोग अड़पाथर से 30 से ज्यादा लोग बस में सवार होकर धमतरी जा रहे थे. बस में सवार सभी यात्री तेंदू पत्ता फड़ में काम करने वाले हैं और तेंदू पत्ता भरने के लिए धमतरी जा रहे थे. इसी बीच अचानक सांकरा से नगरी मुख्य मार्ग मुक्तिधाम मोड़ के पास ड्राइवर को झपकी आ गई और बस का बैलेंस बिगड़ने से पलट गई. इस घटना में 24 लोगों को चोट लगी है.
घटना में घायल लोगों को नगरी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया हैं. जहां सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं. वहीं मामले की सूचना मिलते ही नगरी पुलिस मौके पर पहुंची है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें