बलौदाबाजार. सुहेला में आयोजित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के 76वां राज अधिवेशन में सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए. अधिवेशन में 14 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. नवविवाहित जोड़ों को मुख्यमंत्री ने आशीर्वाद दिया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुहेला में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने की भी घोषणा की. समाज के मंगल भवन के लिए 30 लाख रुपए देने, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का नाम दानदाता झाडूराम वर्मा के नाम पर करने की भी घोषणा की. कार्यक्रम में समाज की महिलाओं ने सीएम की आरती उतारी और छत्तीसगढ़ के व्यंजनों से मुख्यमंत्री को तौला. समाज के द्वारा मुख्यमंत्री का पारंपरिक पगड़ी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया.

इस मौके पर समाज में किसी की मृत्यु होने पर कफ़न के बदले शोक संतप्त परिवार को आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया. समाज में आज से विधवा व विधुर विवाह को मान्यता दी गई. वह अपनी मर्जी से समाज के किसी भी महिला एवं पुरुष से विवाह कर सकती हैं. किसी की मृत्यु होने पर कफन को बंद किया गया. केवल परिवार के 5 लोग ही कफन ओढाएंगे. बाकी लोग राशि देकर शोक संतप्त परिवार को आर्थिक सहायता करेंगे.


नवविवाहित जोड़ों को मुख्यमंत्री ने दिया
आशीर्वाद