मनोज उपाध्याय, मुरैना। इस घोर कलयुग में सब चीजें नकली मिलने लगी है। खाद्य प्रदार्थों में भी असली-नकली का फर्क करना मुशिकल हो जाता है। इससे समझ में नहीं आता कि अब खाए तो क्या खाये। ताजा मामला डेयरी में नकली और मिलावटी पनीर मिलने का है। खाद्य विभाग ने एक डेयरी में दबिश दी तो वहां नकली पनीर बनाने का खुलासा हुआ है। खाद्य विभाग ने डेयरी संचालक के खिलाफ एफआइर्आर के लिए प्रकरण थाने को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आज दोपहर सिविल लाइन थाना टीम के साथ नगर निगम जौरी रोड पर ऋषि गालव कालेज के पास मोहन सक्सेना की डेयरी पर छापा मारा। यहां मिलावटी पनीर बनाए जाने की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी। टीम वहां पहुंची तो शिकायत सही पाई गई। प्रशासन की टीम को मौके से 250 लीटर सपरेटा दूध, 80 किलो पनीर के साथ ही 3 लीटर लिक्विड डिटर्जेंट, 5 लीटर पाम आयल जब्त किया।

Read More: अधूरी रह गई ख्वाहिशः बेटे की बारात लेकर बहू लाने जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत, 15 बाराती घायल, इधर शादी समारोह में हुए हर्ष फायरिंग में तीन साल की बच्ची सहित दो महिलाओं को लगी गोली

बताया जाता है कि यहां बनने वाले मिलावटी पनीर को ग्वालियर, धौलपुर भेजा जाता है। मिलावट के आरोपी डेयरी संचालक मोहन सक्सेना पर एफआईआर के लिए फूड सेफ्टी आफिसर धर्मेंद्र जैन ने सिविल लाइन थाने में प्रकरण सौंप दिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus