उत्तराखंड. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ तीन दिन दौरे पर उत्तराखंड आए हैं. वे 5 साल बाद उत्तराखंड में अपने घर पहुंचे. उन्होंने मंगलवार को अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचकर अपनी मां सहित परिजनों से मुलाकात की. योगी ने घर पहुंचकर मां के पैर छुए. इस दौरान पूरा परिवार भावुक हो गया. वह चार मई को अपने भतीजे के मुंडन संस्कार में शामिल होंगे.


इससे पहले पंचूर से 2 किमी दूर बिथ्याणी में योगी ने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में गुरु अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया. गुरु को याद करते हुए योगी भावुक हो गए. उन्होंने कहा- आज मुझे अपने गुरुओं का सम्मान करने का सौभाग्य मिला. मैं 35 साल बाद अपने अध्यापकों से मिल पा रहा हूं. मैं आज जो कुछ भी हूं माता-पिता और गुरु अवेद्यनाथ की वजह से हूं.


योगी बोले- जो बातचीत से नहीं मानेंगे, वे कानून से मानेंगे
योगी ने यूपी में लाउडस्पीकर हटाए जाने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा – यूपी में लाउडस्पीकर का शोर खत्म हुआ है. एक लाख से अधिक लाउडस्पीकर उतारे गए हैं. कहीं पर भी सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जा रही है. यूपी में गुंडागर्दी नहीं होती है. जो लोग संवाद से नहीं मानेंगे, वे कानून से मानेंगे आस्था का सम्मान जरूरी, लेकिन समस्या नजरअंदाज नहीं होनी चाहिए. उत्तर प्रदेश में माफिया की कमर अब टूट चुकी है. अब वो सीधे खड़े नहीं हो पा रहे है.